सरकार बदलेगी तो 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर होगी कार्रवाई: राहुल

Congress On Income Tax: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनकम टैक्स के नए नोटिस को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Congress On Income Tax: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनकम टैक्स के नए नोटिस को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक (X) हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.

29 मार्च शुक्रवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीसी कर कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने पांच अलग- अलग वित्तीय वर्षों के टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान के नए नोटिस उसे जारी किए हैं लेकिन उसने भाजपा को लेकर आंखे बंद कर ली थी जबकि उस पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना है.

calender
29 March 2024, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो