सरकार बदलेगी तो 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर होगी कार्रवाई: राहुल
Congress On Income Tax: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनकम टैक्स के नए नोटिस को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Congress On Income Tax: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनकम टैक्स के नए नोटिस को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक (X) हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
29 मार्च शुक्रवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीसी कर कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने पांच अलग- अलग वित्तीय वर्षों के टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान के नए नोटिस उसे जारी किए हैं लेकिन उसने भाजपा को लेकर आंखे बंद कर ली थी जबकि उस पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना है.