काम नहीं तो वोट नहीं : उच नदी के ऊपर सांखेड़ा के गौंदर गांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

संखेड़ा तालुका के गुंडेर गांव के ग्रामीणों ने उच नदी पर पर्दा डाले बिना चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. गौंडर के ग्रामीणों ने पिछले चुनाव का भी बहिष्कार किया था और ग्रामीण कह रहे हैं कि छलिया नहीं बनने तक चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

संखेड़ा तालुका के गुंडेर गांव के ग्रामीणों ने उच नदी पर पर्दा डाले बिना चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. गौंडर के ग्रामीणों ने पिछले चुनाव का भी बहिष्कार किया था और ग्रामीण कह रहे हैं कि छलिया नहीं बनने तक चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

संखेड़ा तालुक के गुंडर गांव से सांखेड़ा जाने वाली छोटी सड़क ऊंची नदी तक आती है। इस सड़क से बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर में सांखेड़ा पहुंचा जा सकता है। हंडोद होकर आने पर दूरी 9 किमी होती है। इसलिए गौंदर के ग्रामीण उच नदी पर बैराज बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन व्यवस्था से यह मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने वर्ष 2020 में हुए तालुका व जिला पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

संखेड़ा विधानसभा चुनाव 5 दिसंबर को होना है। ग्रामीणों ने इस चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है। गुंडर गांव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार का बैनर भी लगाया गया है। काम नहीं, वोट नहीं और उच नदी के ऊपर छलिया नहीं होने की समस्या को एक बार फिर तंत्र को समझाने के लिए ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है. हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी करते ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं होने से नाराज होने पर बहिष्कार करने की भी नारेबाजी की।

calender
26 November 2022, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो