Noida Aqua Line Corridor: यूपी के इस जिले में मेट्रो विस्तार की मंजूरी, 11 नए स्टेशन बनेंगे

Noida Aqua Line Corridor: एक्वा लाइन कॉरिडोर में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की कनेक्टिविटी आसान होगी

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Noida Aqua Line Corridor: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा होगा और दोनों शहरों के बीच यात्रा की सुविधा बढ़ेगी. अब नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक 17.435 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा.

शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें इस मेट्रो विस्तार की मंजूरी दी गई. सरकार ने एक बयान में कहा कि मंत्रिपरिषद ने नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक 17.435 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

योगी सरकार ने मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार को दी मंजूरी

इस परियोजना पर करीब 2991.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और इसकी लागत में केंद्र और राज्य सरकार दोनों का योगदान होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस विस्तार में 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यातायात की स्थिति में सुधार होगा.

ये 11 नए स्टेशन बनेंगे:

नोएडा सेक्टर-51
नोएडा सेक्टर-61
नोएडा सेक्टर-70
नोएडा सेक्टर-122
नोएडा सेक्टर-123
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4
इको टेक 12
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12

यूपी के इस जिले के लिए खुशखबरी

यह नई मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर-61 स्टेशन से डीएमआरसी की ब्लू लाइन से जुड़ेंगी, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. इस नए कॉरिडोर से नोएडा और दिल्ली के बीच ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी, खासकर डीएनडी (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट) रोड पर.

calender
23 November 2024, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो