Noida Fire: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रीशियन की जिंदा जलकर मौत, करोंड़ों का नुकसान
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-74 में आज सुबह तड़के निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धुएं का गुबार आसमान में छा गया. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत की खबर भी आई है. आग बुझाने का काम सुबह तक जारी रहा.
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-74 में आज सुबह तड़के निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धुएं का गुबार आसमान में छा गया. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत की खबर भी आई है. आग बुझाने का काम सुबह तक जारी रहा.
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-113 के अंतर्गत यह घटना हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बैंक्वेट हॉल का बड़ा आकार होने की वजह से आग बुझाने में काफी समय लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई है. मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
आग लगने का कारण
बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल का पूरा ढांचा लकड़ी का बना हुआ था, जिससे आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मुश्किलें आईं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की.
घटना की जांच जारी
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच जारी है. इस भीषण हादसे में बैंक्वेट हॉल का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.