पहले प्यार का झांसा, फिर इन्वेस्टमेंट का खेल... नोएडा के बिजनेसमैन से करोड़ों की ठगी!

नोएडा के एक बिजनेसमैन को ऑनलाइन प्यार की ऐसी कीमत चुकानी पड़ी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. एक डेटिंग ऐप पर मिली महिला ने पहले दोस्ती की, फिर इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 6.5 करोड़ रुपये ठग लिए. शुरुआती छोटे मुनाफे का लालच देकर महिला ने बिजनेसमैन को करोड़ों रुपये लगाने पर मजबूर कर दिया, लेकिन जब पैसे निकालने की बारी आई, तो ठगी का पर्दाफाश हुआ.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नोएडा के एक बिजनेसमैन को डेटिंग ऐप पर मिली महिला से प्यार की कीमत करोड़ों रुपये गंवाकर चुकानी पड़ी. ऑनलाइन मुलाकात के बाद महिला ने उन्हें एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. शुरुआती मुनाफे से उत्साहित होकर शख्स ने 6.5 करोड़ रुपये तक का निवेश कर दिया, लेकिन जब पैसे निकालने की बारी आई, तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.

यह मामला नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाले बिजनेसमैन दलजीत सिंह का है, जिन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर अनीता चौहान नाम की एक महिला से हुई थी, जिसने उन्हें बिना किसी ट्रेडिंग अनुभव के भी भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया.  

पहले छोटे मुनाफे का दिया झांसा

दलजीत के मुताबिक, महिला ने उन्हें SpreadMKT और Sprecdex.cc नामक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने शुरुआती निवेश के रूप में 3.2 लाख रुपये लगाए, जिस पर उन्हें 24,000 रुपये का लाभ भी दिखाया गया. इस मुनाफे से उत्साहित होकर उन्होंने और अधिक पैसे निवेश करने का फैसला किया.

फिर ऐसे की करोड़ों की ठगी  

धीरे-धीरे उन्होंने 6.52 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए, जिनमें से कुछ रकम उन्होंने लोन लेकर जुटाई थी. लेकिन जब उन्होंने अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की, तो प्लेटफॉर्म ने 30% सिक्योरिटी फीस और 61 लाख रुपये एक्सचेंज सर्विस चार्ज की मांग कर दी. इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है.  

बैंक अकाउंट्स तक पहुंची ठगों की जानकारी

दलजीत ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बैंक अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी गलत हाथों में पड़ गई है, जिससे उन्हें और उनकी मां को खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.  

साइबर पुलिस ने शुरू की जांच  

दलजीत ने पुलिस को अपने सभी लेनदेन का ब्योरा और आरोपी महिला के संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए हैं. साथ ही उन्होंने उन ट्रेडिंग वेबसाइट्स की जानकारी भी साझा की, जहां उन्होंने निवेश किया था. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और ठगों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

calender
29 March 2025, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो