अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, हथौड़ा से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद...
नोएडा के सेक्टर-15 में एक शख्स ने पत्नी पर अफेयर का शक होने पर हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका असमा खान सिविल इंजीनियर थी और दो बच्चों की मां थी. पति हैदर ने वारदात के बाद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर लिया. कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-15 में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. शक इस हद तक हावी हुआ कि इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को हथौड़े से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी खुद दो किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.
मृतका असमा खान (42) सेक्टर-62 की एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं. वे अपने पति और दो बच्चों के साथ सेक्टर-15 के दो मंजिला मकान में रहती थी.
कई दिनों से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नूर-उल-लाह हैदर (55), कंप्यूटर इंजीनियरिंग का ग्रैजुएट है और उसे पत्नी पर अफेयर का शक था. शुक्रवार को दोनों के बीच पूरी रात बहस चली. सुबह तक झगड़ा जारी रहा. इसके बाद जब रिश्तेदारों ने दोनों को समझाया और चले गए, तो हैदर ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी का मुंह तकिए से दबाकर हथौड़े से बार-बार सिर पर वार कर हत्या कर दी.
बच्चों के सामने हुआ खौफनाक सच
असमा और हैदर के दो बच्चे हैं, बेटा समद (19) जो एमिटी यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहा है, और बेटी इनाया (12). समद ने अपनी मौसी फरीदा को फोन कर बताया कि मां की हत्या हो गई है. जब फरीदा ने पूछा क्या हुआ, तो समद ने कहा- "पापा ने मार डाला."
रिश्तेदारों ने किया था 5 घंटे तक समझौता
असमा के बहनोई नदीम के अनुसार, सुबह 5 बजे असमा ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था कि रात भर झगड़ा हुआ है और माहौल बहुत तनावपूर्ण है. सुबह रिश्तेदार पहुंचे और करीब पांच घंटे तक दोनों को समझाते रहे. 11 बजे के करीब सभी रिश्तेदार लौट गए, सिर्फ असमा की मां हुस्नारा बेगम घर पर रहीं. इसके बाद हैदर और असमा अपने कमरे में चले गए, जहां हैदर ने दरवाजा बंद कर हत्या कर दी.
हत्या के बाद थाने में किया आत्मसमर्पण
फेज 1 थाने के एसएचओ अमित कुमार मान ने बताया, "हत्या के बाद आरोपी हैदर करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर सेक्टर 20 थाने पहुंचा और बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है." इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.
बिना पछतावे के कबूली हत्या
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया, “आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने पत्नी की हत्या की है और उसे इस पर कोई पछतावा नहीं है. वारदात में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा बरामद कर लिया गया है. अब आगे की जांच में आरोपी और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.”
हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.