नोएडा: मेट्रो का बड़ा फैसला, अब एंट्री के लिए कार्ड में मिनिमम 50 रुपये बैलेंस होना जरूरी
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने मेट्रो कार्ड में न्यूनतम राशी के 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।
नई दिल्ली: यदि आप भी मेट्रो में सफर करते है तो आपके लिए बुरी खबर सामने निकल कर आ रही है, क्योंकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने कार्ड में बैलेंस रखने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। नए रोल के अनुसार, अब आपको अपने मेट्रो कार्ड में कम से कम 50 रुपए रखने होंगे। तभी आप मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकते है।
बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने मेट्रो कार्ड में न्यूनतम राशी के 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। यदि आपके मेट्रो कार्ड में इतना बैलेंस नहीं है तो आप स्टेशन से मेट्रो पकड़ने के लिए एक्सिस नहीं कर पाएंगे। इस नियम को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 16 जनवरी से जारी कर दिया जाएगा।