नोएडा पुलिस ने दो गनर के साथ पकड़ा फर्जी IAS ऑफिसर, रौब दिखाकर करता था वसूली

Uttar Pradesh: नोएडा पुलिस ने एक फर्जी आईएएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि यह लोगों को धमका कर उनसे पैसे की वसूली करता था. ये फर्जी ऑफिसर अपने साथ दो गनर रखता था. वहीं पुलिस ने दो गनरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने उसके पास से एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल भी बरामद की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने के फर्जी आईएएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी ऑफिसर अपने साथ दो गनर रखता था. वहीं पुलिस ने दो गनरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में बताया कि आरोपी ऑफिसर रौब और धमका कर लोगों से पैसे की वसूली करता था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उसके पास से एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल भी बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी आईएएस ऑफिसर अपने दो गनरों के अलावा एक ड्राइवर भी रखता था. वहीं गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर चलता था. 

फर्जी IAS बनकर करता था वसूली 

पुलिस के अनुसार, ये फर्जी ऑफिसर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के पास जाकर अपने आप को आईएएस अधिकारी बताकर काम करने का दबाव बनाता था. इसके साथ ही लोगों से धोखाधड़ी कर पैसों की वसूली करता था. पुलिस ने आगे बताया कि हमने फर्जी आईएएस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो गनर और एक ड्राइवर शामिल है.

इस फर्जी आईएएस ऑफिसर की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह के रूप में हुई है. यह रौब दिखाकर लोगों से कहता था कि उसकी पोस्टिंग गृह मंत्रालय में है और वह वहां जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है. वहीं इस दौरान लोग इसके साथ दो गनर देखकर इस पर भरोसा भी कर लेते थे. 

मामले में क्या बोले एडीसीपी?

इस बीच मामले  में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि एक गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें चार लोग सवार थे. गाड़ी में सवार व्यक्ति खुद को आईएएस ऑफिसर बताता था. वह अपने साथ में दो गनर भी रखता था. वह खुद को ऑफिसर बताकर लोगों पर दबाव बनाता था और पैसे ऐंठता था. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है. 

 

calender
23 August 2024, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो