Vadodara: शादी में डीजे की तेज आवाज से इलाके में हंगामा, दूल्हे पर शिकायत

Vadodara News: गुजरात में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में वडोदरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी करने आए एक दूल्हे के खिलाफ डीजे बजाने का मामला दर्ज किया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Vadodara News: गुजरात में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में वडोदरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी करने आए एक दूल्हे के खिलाफ डीजे बजाने का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने डीजे समेत कुल 28 स्पीकर जब्त कर लिए हैं और ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

दरअसल, स्थानीय लोगों ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए शोरगुल की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. शादियों का सीजन जोरों पर है, ऐसे में वडोदरा जिले की एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा है. दरअसल, यहां अपनी जान देने वाली दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

वडोदरा जिले के बील गांव में एक शादी समारोह

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, वडोदरा जिले के बील गांव में एक शादी समारोह था और देर रात 11 बजे के बाद बील गांव के सरकारी स्कूल में ऊंचाई से कूदने से दूल्हे की मौत हो गई. इस बीच, जब जनैया बारात में तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच रहा था, तो स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर अटलादरा थाने में शोर की शिकायत दर्ज करा दी.

शादी के उत्सव में डीजे के शोर से परेशान पड़ोसी

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूल्हे नीलेश वसावा और डीजे मैनेजर दीक्षित पाटनवाडिया के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण और बिना अनुमति के डीजे बजाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूलों में इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और शोर असहनीय है.

calender
25 February 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो