Video: केवल एक्शन नहीं,जहीर खान की तरह यॉर्कर भी करती हैं सुशीला मीणा, क्लीन बोल्ड हो गए खेल मंत्री, अब दिया बड़ा तोहफा
सुशीला मीणा का कहना है कि वे पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रहीं हैं. फिलहाल सुशीला क्लास पांच में पढ़ती हैं. स्कूल में बच्चों को क्रिकेट खेलता देख उनके मन में भी क्रिकेट खेलने का सवाल उठा. इसके बाद सुशीला ने खेलना शुरू किया. अब सुशीला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती हैं.
राजस्थान की एक बेटी जिसका नाम सुशील मीणा है, आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. सुशीला अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर वायरल हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी सुशीला से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद सचिन ने इस लड़की के गेंदबाजी करने वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस लड़की का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा ही है. वहीं अब सुशीला मीणा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को गेंदबाजी करते हुए दिखाईं दे रहीं हैं.
सुशीला ने राज्यवर्धन सिंह को किया क्लीन बोल्ड
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में सुशीला मीणा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को गेंदबाजी करते हुए दिखीं, जिसमें उन्होंने खेल मंत्री को क्लीन बोल्ड किया. राज्यवर्धन सिंह राठौर भी सुशीला मीणा की शानदार गेंदबाजी पर चकमा खा गए.
बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए#राजस्थान #Rajasthan #Sports #Happiness #Cricket pic.twitter.com/VFrezO92GT
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2025
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो किया शेयर
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,”सुगम, सहज और देखने में प्यारा! सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आपको भी यह दिखाई देता है?” जहीर खान ने तेंदुलकर के वीडियो पर कहा था, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उनका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं!”
तेंदुलकर और जहीर के बीच बातचीत के बाद चर्चा में आईं
तेंदुलकर और जहीर के बीच बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. सुशीला मीणा चर्चा में आ गईं. राजस्थान की कक्षा 5 की छात्रा सुशीला ने खेल के प्रति अपनी स्वाभाविक प्रतिभा और जुनून का प्रदर्शन किया. वह गेंद फेंकने से पहले छलांग लगाती हैं, जो ज़हीर की गेंदबाजी शैली से काफी मिलती-जुलती है. यह वीडियो दिखाता है कि भारत के गांवों में भी अपार प्रतिभा है. वहां से भविष्य में देश को कई क्रिकेट सितारे मिल सकते हैं.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला को लिया गोद
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित होकर अब उनको गोद ले लिया है. जिसके बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला की पढ़ाई-लिखाई और उनके प्रैक्टिस का सारा खर्चा उठाएगी. वहीं आरसीए के ऑफिस में सुशीला और उनके पिता का सम्मान किया गया. इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बियाणी ने सुशीला मीणा का सम्मान किया. इसके अलावा सुशीला मीणा को क्रिकेट किट भी दी गई.
3 साल से खेल रहीं क्रिकेट
सुशीला मीणा का कहना है कि वे पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रहीं हैं. फिलहाल सुशीला क्लास पांच में पढ़ती हैं. स्कूल में बच्चों को क्रिकेट खेलता देख उनके मन में भी क्रिकेट खेलने का सवाल उठा. इसके बाद सुशीला ने खेलना शुरू किया. अब सुशीला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती हैं.