डिप्टी CM ही नहीं बनाया, स्टालिन ने बेटे को ये भी दिया; आ गई नई लिस्ट

Tamil Nadu News: उदयनिधि स्टालिन के उप मुख्यमंत्री पद नियुक्त होने के साथ ही एमके स्टालिन सरकार की कैबिनेट में आज बड़ा बदलाव हो गया है. सेंथिल बालाजी की एक बार फिर स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है. वहीं सेंथिल बालाजी के साथ गोवी चेझियान, एसएम नासर और आर राजेंद्रन को भी कैबिनेट में जगह दी गई. वहीं सभी को उनके विभाग भी दे दिए गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन के उप मुख्यमंत्री पद नियुक्त होने के साथ ही एमके स्टालिन सरकार की कैबिनेट में आज बड़ा बदलाव हो गया है. इनमें डीएमके नेता सेंथिल बालाजी की एक बार फिर स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है.  सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से पहले सेंथिल बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 महीने जेल में रहे थे. वहीं सेंथिल बालाजी के साथ  गोवी चेझियान, एसएम नासर और आर राजेंद्रन को भी कैबिनेट में जगह दी गई. सभी ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उदयनिधि स्टालिन, करुणानिधि परिवार के तीसरी पीढ़ी के नेता, हाल ही में तमिलनाडु सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. यह कैबिनेट फेरबदल इसलिए भी खास है  क्योंकि वह अपने दादा, डीएमके के दिग्गज नेता एम करुणानिधि, और पिता एमके स्टालिन के बाद इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले हैं. 46 वर्षीय नेता ने पहले से ही खेल मंत्री थे और अब नंबर 2 के पद पर पदोन्नत हुए हैं. 

उदय निधि स्टालिन और क्या मिली जिम्मेदारी?

उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री के साथ योजना और विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. 

कैबिनेट में शामिल होने वाले 4 मंत्रियों को दिए गए विभाग 

इस बीच  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सिफारिश पर राज्यपाल आरएन रवि ने नवनियुक्त मंत्रियों वी सेंथिलबालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को आवंटित विभागों को मंजूरी दे दी है.  

 सेंथिल बालाजी

तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे हैरान कर देने वाला नाम सेंथिल बालाजी है, जिन्हें 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. एक साल पहले उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था.  मुख्यमंत्री ने बालाजी को फिर से बिजली विभाग का जिम्मा सौंपा है. 

 गोवी चेझियान

उच्च शिक्षा विभाग गोवी चेझियान को सौंपा गया है, जो बेहद ही  दिलचस्प है. गोवी एक दलित नेता हैं और डीएमके के चीफ व्हिप भी हैं. वह हाई-प्रोफाइल मंत्री पोनमुडी की जगह लेंगे, जिन्हें अब अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण वन विभाग दिया गया है. 

आर राजेंद्रन

उत्तर सलेम से विधायक आर. राजेंद्रन को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.  वह सलेम जिले में डीएमके के एकमात्र विधायक हैं, जबकि जिले में कुल 11 विधायक हैं, जिनमें से बाकी एआईएडीएमके और पीएमके के पास हैं.  राजेंद्रन को पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है, जो पहले के रामचंद्रन के पास था, जिन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. 

एसएम नासर 

एसएम नासर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री बनाया गया है. 

calender
29 September 2024, 05:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो