अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्टः डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर करने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार में आपसी सहमति बनी गई है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर नया नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने पर सहमति जताई है।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर करने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार में आपसी सहमति बनी गई है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर नया नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने पर सहमति जताई है।

इस मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि शहीद भगत सिंह देश के स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे शहीद हैं जिनसे हर पीढ़ी के युवाओं को प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा। इसे लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार सहमत हो गइ्र्र है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण और आधुनिकीकरण में हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन का योगदान शामिल है। विस्तार के बाद यह एयरपोर्ट इस क्षेत्र के विकास और औद्योगिकरण को बढ़ावा दे रहा है। चूकि इसके योगदान में हरियाणा सरकार का भी योगदान है इसलिए इसके नाम में पंचकूला का नाम भी जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि इस बारे में हरियाणा की ओर से सिफारिश पंजाब सरकार को भेज दी है और केंद्र सरकार से भी इस विषय में आग्रह किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले वक्त में चंडीगढ़ एयरपोर्ट उत्तर भारत का एक प्रमुख हवाई अड्डा होगा और यह उत्तर भारत के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ यहां का प्रगति का भी साक्षी बनेगा। इसलिए इसके नामकरण से जुड़े सभी मतभेदों को जल्द खत्म करना चाहिए।

calender
21 August 2022, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो