अब बैंक का लॉकर भी सेफ नहीं! गाजियाबाद के BOB से लाखों के गहने ले उड़े चोर
Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद के राज चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महिला खाताधारक के लॉकर से 40 तोला सोना और 60 तोला चांदी की ज्वेलरी चोरी हो गई है. पीड़िता ने बैंककर्मियों पर शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे.
Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद के राज चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महिला खाताधारक के लॉकर से 40 तोला सोना और 60 तोला चांदी की ज्वेलरी चोरी हो गई है. पीड़िता ने बैंककर्मियों पर शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे.
ईशा गोयल, जो आदर्शनगर कॉलोनी में रहती हैं, ने लगभग 20 साल पहले बैंक के लॉकर संख्या बी-42 में ज्वेलरी रखी थी. यह लॉकर उनके, उनके पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है. ईशा समय-समय पर लॉकर चेक करती थीं. 28 अगस्त को उनके ससुर ने लॉकर चेक किया था, तब उसमें ज्वेलरी थी.
क्या है पूरा मामला
सोमवार को ईशा को बैंक से कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनका लॉकर खुला पड़ा है और खाली है. यह सुनकर वह चौंकी और तुरंत बैंक पहुंची, लेकिन वहां जाकर देखा कि लॉकर में ज्वेलरी नहीं थी.
लॉकर में 40 तोला सोने और 60 तोला चांदी
ईशा ने बताया कि लॉकर में 40 तोला सोने और 60 तोला चांदी की ज्वेलरी थी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और जल्दी ही मामले का खुलासा होगा.
बैंक के प्रबंधक ने हाथ किए खड़े
बैंक के प्रबंधक अवनीश उपाध्याय ने कहा कि ग्राहक ने अपनी चाबी से खुद ही सामान निकाला है और इसमें बैंक की कोई गलती नहीं है. चोरी का आरोप गलत है.