यमुनानगर जिले में अब नशा तस्करी महिलाएं भी कर रही है, ताजा मामला रायपुर से आया सामने
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक महिला को 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है
संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)
यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक महिला को 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिलाएं यहां किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से स्मैक की तस्करी कर रही थी। वहीं उनकी टीम ने 1 किलो 110 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल के इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि रायपुर डेरी कॉम्प्लेक्स में एक महिला नशीले पदार्थ बेचने का काम करती है।
गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल राजेश कुमार, रामकुमार, पंकज, अमरजीत, महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे महिला को गिरफ्तार किया मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया।
जिसके सामने पकड़ी गई महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी पहचान रायपुर डेरी कॉम्प्लेक्स निवासी साईदा के नाम से हुई। महिला यहां किराए के मकान में रह कर तस्करी कर रही थी जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि महिला ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लेकर आती है। अब टीम उत्तर प्रदेश में दबिश देगी।
गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार -
इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि विष्णु नगर में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बेच रहा है, गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर विशाल सैनी, राजेश कुमार, पंकज, अमरजीत की टीम का गठन किया गया, टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी पहचान विष्णु नगर निवासी डिंपल के नाम से हुई आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।