Nuh Result: नूंह में नहीं चल पाया भाजपा का 'हिंदू कार्ड', तीसरे नंबर पर पहुंचे 'मंत्री'

Haryana Election Result: हरियाणा के नतीजों ने अचानक सभी को उस समय हैरान कर दिया जब कांग्रेस की सीटें अचानक कम होने लगी और भाजपा की बढ़ने लगी. एक समय था जब कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही थी लेकिन इस समय भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से अगे है और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 36 सीटों दिखाई दे रही हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Nuh Assembly Seat Result: हरियाणा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. काउंटिंग शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद तक कांग्रेस पार्टी को 65 सीटों पर आगे दिखाई दी लेकिन अचानक कांग्रेस की सीटों में गिरावट दर्ज हुई है. भाजपा जो सिर्फ 20 के करीब सीटों पर आगे चल रही थी वो तेजी से आगे बढ़ते हुए बहुमत के आंकड़े से आगे पहुंच गई. हालांकि अभी कई जगहों पर चंद राउंड की काउंटिंग हुई है. लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने विपक्षी उम्मीदवारों को बड़े मार्जन से पटखनी दी है. इन्हीं में से एक सीट नूंह भी है, जहां पर भाजपा का हिंदू कार्ड बुरी तरह नाकाम साबित हो गया है. 

नूंह में पिछले साल ही सांप्रदायिक दंगे हुए थे, दंगों के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने बड़ी चाल चलते हुए मंत्री संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन वो बुरी तरह नाकाम हो गए. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद ने 46963 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 91833 वोट मिले. जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के ताहिर हुसैन का नाम है, जिन्हें 44870 वोट मिले हैं. भाजपा नेता की बात करें तो संजय सिंह तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें यहां से सिर्फ 15902 वोट मिले हैं. 

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस के आफताब अहमद ने इस सीट पर भाजपा के जाकिर हुसैन को 4,038 के अंतर से हराया था, जो इस सीट पर डाले गए कुल वोटों का 03.22% था. 2019 में इस सीट पर कांग्रेस का वोट शेयर 41.77% था.

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में, INLD के जाकिर हुसैन ने इस सीट पर कांग्रेस के आफताब अहमद को 32,796 के अंतर से हराया था, जो इस सीट पर डाले गए कुल वोटों का 26.73% था. 2014 में इस सीट पर INLD का वोट शेयर 52.35% था.

2009 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस के आफताब अहमद ने इस सीट पर भाजपा के संजय को 16,904 के अंतर से हराया था, जो इस सीट पर डाले गए कुल वोटों का 19.48% था। 2009 में इस सीट पर INC का वोट शेयर 39.09% था.

calender
08 October 2024, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो