आपत्तिजनक फोटो, प्राइवेट मुलाकातें और यौन शोषण, बेंगलुरु में कोच ने ही किया लड़की के साथ रेप, पुलिस ने किया अरेस्ट

लड़की ने दो साल पहले एक स्पोर्ट सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराया और आरोपी उसका कोच था. लड़की के माता-पिता ने उसे छुट्टियों के लिए उसकी दादी के घर भेजा था. तभी दादी को पता चला कि लड़की की नग्न तस्वीरें उसके फोन से अनसेव्ड नंबर पर भेजी गई थीं. उसकी मां के अनुसार, लड़की ने कई मौकों पर कोच द्वारा यौन शोषण के बारे में बताया. लड़की ने कबूल किया कि कोच उसे कई बार घर ले गया. लड़की अपनी डांस क्लास और ट्यूशन छोड़कर कोच के घर जाती थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से सनसनी खेल मामला सामने आया है. यहां एक खिलाड़ी से बैडमिंटन कोच ने कई बार बलात्कार किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर लिया है. 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके साथ कई बार रेप हुआ. यह मामला तब सामने आया, जब लड़की ने अपनी दादी के व्हाट्सएप से कोच को आपत्तिजनक फोटो भेजी.

दो साल पहले ज्वॉइन किया स्पोर्ट्स सेंटर

रिपोर्ट के अनुसार, 16 वर्षीय लड़की ने दो साल पहले एक स्पोर्ट सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराया और आरोपी उसका कोच था. लड़की के माता-पिता ने उसे छुट्टियों के लिए उसकी दादी के घर भेजा था. तभी दादी को पता चला कि लड़की की नग्न तस्वीरें उसके फोन से अनसेव्ड नंबर पर भेजी गई थीं. उसकी मां के अनुसार, लड़की ने कई मौकों पर कोच द्वारा यौन शोषण के बारे में बताया.

डांस और ट्यूशन क्साल छोड़ी

पुलिस के अनुसार, कोच ने लड़की से निजी तौर पर मिलना शुरू किया जब वह बैडमिंटन की ट्रेनिंग के लिए जाती थी. पुलिस ने बताया कि वह लड़की को अपने घर ले जाता था और उसका यौन शोषण करता था. रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने कबूल किया कि कोच उसे कई बार घर ले गया. लड़की अपनी डांस क्लास और ट्यूशन छोड़कर कोच के घर जाती थी और वह उसके साथ संबंध बनाता था, जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर के आधार पर आरोपी कोच को अरेस्ट कर लिया गया है.

आदतन अपराधी है कोच!

कोच ने पूछताछ के दौरान  बताया कि उसने लड़की के साथ कई बार सेक्स किया है. उसने लड़की की कुछ नग्न तस्वीरें भी खींची हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसके फोन की जांच करने पर कई लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. वह एक आदतन अपराधी प्रतीत होता है जो नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाता रहा है. वह आठ दिनों से पुलिस हिरासत में है. लड़की के कपड़े हर बार उससे मिलने के बाद धोए गए थे, इसलिए हमें मामले की गहन जांच करनी होगी और अन्य सबूत इकट्ठा करने होंगे.

calender
05 April 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag