रेवाड़ी में अधिकारी हुए बेलगाम, जनता परेशान: चिरंजीवी राव
रेवाड़ी अनाजमंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीवी राव ने मौजूदा भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, रेवाड़ी में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं
संबाददाता- राजीव मेहता (रेवाड़ी, हरियाणा)
हरियाणा। रेवाड़ी अनाजमंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीवी राव ने मौजूदा भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, रेवाड़ी में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। उन्हें न तो आम जनता की परेशानियों से सरोकार है और न ही किसानों की समस्याओं से तभी तो मंडी में किसानों को अपनी फसल बेचने से पहले घंटों टोकन की लंबी लाइनों में इंतज़ार करना पड़ रहा है।
आदमपुर उपचुनाव पर विधायक ने कहा कि आदमपुर की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ रही है। इस बार भी वहां कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने से काफी नाराज हैं।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की जयंती पर उन्हें नमन किया। राजस्थान में कांग्रेस में मची भगदड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगदड़ तो आज पूरे देश मे मची है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इसका मुख्य कारण कुछ लोगों की महत्वकांक्षा बढ़ जाना है।
उन्होंने पंचायत चुनावों को लेकर कहा कि अभी प्रदेश में न तो सरपंच हैं और न ही जिला परिषद सदस्य, जिसके चलते विकास की गति भी रुक गई है। अभी इन्होने सरकार से रेवाड़ी की जर्जर सड़कों के लिए 25 करोड़ की मांग की है ताकि उनकी हालत में सुधार हो सके।
रेवाड़ी में जाम की स्थिति पर कहा कि यहां का प्रशासन हमेशा त्यौहारी सीजन में सड़कों का निर्माण करता है, जो गलत है इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन के साथ-साथ जनता को भी सतर्क रहना चाहिए।