बच्चों की जिदगीं के साथ खेल रहें हैं अधिकारी,यूपी के संतकबीरनगर का मामला
जहां एक ओर प्रदेश की सरकार महत्वकांक्षी योजनाओं को कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है वहीं दुसरी ओर इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति इसमें बाधा उत्पन करने के लिए किसी भी हद तक जा रहें हैं.उसका एक उदाहरण आज यूपी के मेहदावल विकास खण्ड क्षेत्र के कुसौना खुर्द ग्राम पंचायत से सामने आया है,
संतकबीरनगर यूपी। जहां एक ओर प्रदेश की सरकार महत्वकांक्षी योजनाओं को कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है वहीं दुसरी ओर इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति इसमें बाधा उत्पन करने के लिए किसी भी हद तक जा रहें हैं.उसका एक उदाहरण आज यूपी के मेहदावल विकास खण्ड क्षेत्र के कुसौना खुर्द ग्राम पंचायत से सामने आया है,
बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक और सचिव की मिलीभगत से मनरेगा की योजना में सेंधमारी की जा रही है.योजना के आवंटित राशि को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है.स्थानीय लोगों ने यह बताया कि इसके साथ-साथ नाबालिग बच्चों से कार्य कराया जा रहा है.वह बच्चा जिसको स्कूल भेजने की जिम्मेदारी माता-पिता के साथ स्थानीय अधिकारियों की है वह खुद इस तरह की कार्य को बढ़ावा दे रहें हैं,साथ ही बच्चों की जिदगीं के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं।
वह बच्चा जिसके हाथ में किताब होनी चाहिए अधिकारियों के द्वारा उनसे मजदूरी करवाया जा रहा है.सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन बच्चों के साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उम्मीद है कि ऐसे अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।