सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश व्यास की नियुक्ति, संस्थान ने किया सम्मानित
Child Welfare Committee Chairman: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं संस्कृत संस्कृति संवर्धन संस्थान, जयपुर के विधिक सलाहकार श्री ओमप्रकाश व्यास को दिल्ली सरकार में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद उपराज्यपाल द्वारा की गई है.

Child Welfare Committee Chairman: संस्कृत संस्कृति संवर्धन संस्थान, जयपुर के विधिक सलाहकार एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री ओमप्रकाश व्यास को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारत के महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत, दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल द्वारा उन्हें दिल्ली सरकार में सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमिटी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.
श्री ओमप्रकाश व्यास पूर्व में मानवाधिकार आयोग, भारत सरकार में संयुक्त रजिस्ट्रार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी इस नई नियुक्ति पर संस्थान की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं.
संस्थान की ओर से हुआ भव्य अभिनंदन
संस्थान द्वारा श्री ओमप्रकाश व्यास के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान संयोजक पं. मदनमोहन शास्त्री, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री गिरीश चंद्र थपलियाल तथा वरिष्ठ सदस्य श्री योगेश चंद सुगंध विशेष रूप से उपस्थित रहे.
संरक्षकों और अधिकारियों ने भेजे बधाई संदेश
संस्थान के संरक्षक आचार्य प्रभुदत्त शास्त्री (अध्यक्ष, श्री वादरायणधर्म-दर्शन-पीठ, प्रपूर्णा), अध्यक्ष पं. गोपाल चंद शर्मा, निदेशक प्रो. शिवशरणनाथ त्रिपाठी, सर्वेश्वर कुमार, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रो. ज्योत्स्ना वशिष्ठ सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने श्री व्यास को बधाई संदेश भेजे और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की.