जावेद ने लगाया गाय को काटते हुए स्टेटस, तो पुलिस के सामने हिंदू संगठनों किया ये काम, वीडियो वायरल
Himachal Violence: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी के आरोप को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि सिरमौर के नाहन में दुकान करने वाले एक बाहरी मुस्लिम युवक ने गोकशी की. इसको लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है. उन्होंने जावेद की दुकान पर प्रदर्शन किया है. फिलहाल अभी जावेद फरार है.
Himachal Violence: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी के आरोप को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि सिरमौर के नाहन में दुकान करने वाले एक बाहरी मुस्लिम युवक ने गोकशी की. इसको लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है. उन्होंने जावेद की दुकान पर प्रदर्शन किया है. फिलहाल अभी जावेद फरार है.
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में बीते कई सालों से कपड़े की दुकान वाले एक मुस्लिम समुदाय से जुड़े युवक द्वारा अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस में गोवंस के मांस को काटते हुए अपनी फोटो लगाया था जिसके बाद हंगामा हो गया है. सैकड़ों की संख्या में व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग नाहन शहर के छोटा चौक में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक की दुकान के बाहर एकत्रित हो गए. इस दौरान लोगों ने संबंधित युवक को गिरफ्तार करने की मांग की.
हिमाचल प्रदेश के नाहन में पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठनों का जावेद की रेडिमेड गारमेंट्स शॉप पर हमला। शॉप से सामान बाहर निकालकर फेंका।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 19, 2024
जावेद ने व्हाट्स एप स्टेट्स पर पर कुर्बानी के फोटो लगाए थे। आरोप है कि वो गोवंश काट रहा था।
जावेद सहारनपुर (UP) का रहने वाला है, HP में दुकान… pic.twitter.com/u9dYM1G00O
सचिन गुप्ता के पोस्ट के मुताबिक, यह घटना जावेद के व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट की गई बलि की गतिविधियों की तस्वीरों के कारण हुई, जिसमें गोहत्या का आरोप लगाया गया था. सहारनपुर (यूपी) निवासी जावेद, जो हिमाचल प्रदेश में एक दुकान चलाता है, को कथित तौर पर स्थानीय निवासियों से नाराजगी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने राज्य में उसके प्रवेश को रोकने की कसम खाई थी.
पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठनों मचाया बवाल
इन घटनाक्रमों के बीच, कानून प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय रूप से जावेद की तलाश कर रही हैं, जबकि हिंदू संगठनों ने विशिष्ट समुदायों के व्यक्तियों को दुकानें किराए पर देने वाले मकान मालिकों को चेतावनी जारी की है. इस समय वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहर से आकर मुस्लिम व्यापारी ऊँचे किराए पर दुकानें ले रहे हैं. यह लोग यहाँ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, यह ऐसे किराए पर दुकानें ले रहे हैं, जो सामान्य आदमी नहीं दे सकता. उन्होंने जावेद के विरुद्ध सहारनपुर में भी कार्रवाई करने की भी बात कही है.