मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गृह प्रवेश के बाद सोने गया था. सुहागरात के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को दूध का गिलास दिया, लेकिन दूध पीने के बाद दूल्हा बेहोश हो गया. अगले दिन जब दूल्हे को होश आया, तो उसने पाया कि उसकी पत्नी गायब है. इसके अलावा, दूल्हे को यह भी पता चला कि दूध में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई.
यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव की है. दुल्हन ने शादी के 24 घंटे बाद ही दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गई. घटना के बाद दूल्हे की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन, उसके भाई और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़ित युवक राजदीप रावत की शादी 11 दिसंबर को चरखारी की लड़की खुशी तिवारी से हुई थी. शादी में खुशी के भाई छोटू तिवारी और उसके दोस्त विनय तिवारी भी शामिल थे. शादी के अगले दिन, सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को नशीला दूध पिलाया और फिर शादी के चांदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गई. जब दूल्हे को सुबह होश आया, तो वह समझ नहीं पाया कि उसकी पत्नी कहां गायब हो गई.
पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि यह रिश्ता उनके पारिवारिक पुरोहित शकुन पाठक ने करवाया था. लड़की की मां की तबीयत खराब थी, इसलिए शादी जल्दी करनी पड़ी. 11 दिसंबर को शादी हुई और फिर अगले दिन दुल्हन फरार हो गई. First Updated : Monday, 16 December 2024