होली के मौके पर CM योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 'रुद्र अभिषेक' किया, देखें VIDEO

आज देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जा रही है. कहीं गुलाल को तो कही पिचकारियों की बौछारें देखने को मिल रही है. होली के इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेख किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: आज देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जा रही है. कहीं गुलाल को तो कही पिचकारियों की बौछारें देखने को मिल रही है. होली के इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेख किया है. गौरतलब है कि सीएम योगी भगवान शिव की कई मौकों पर पूजा करते हुए देखे गए हैं. वो अक्सर काशी विश्वनाथ में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने (X) ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 07 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इन 07 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है. यह 07 वर्ष 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के सृजन को समर्पित रहे हैं.

आगे उन्होंने लिखा कि लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार. होली की मंगलमय शुभकामनाएं!

Topics

calender
25 March 2024, 08:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो