लोकसभा चुनाव के बीच ECI का बड़ा फैसला! VVPAT से जुड़ा बदला प्रोटोकॉल
Election 2024: देशभर में चुनावी माहौल के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM ओर वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से जुड़ा एक प्रोटोकॉल नियम में बदलाव किया है.
Election 2024: देशभर में चुनावी माहौल के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM ओर वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से जुड़ा एक प्रोटोकॉल नियम में बदलाव किया है. भारत निर्वाचन आयोग ने इन दोनों वोटिंग मशीनों की सिंबल लोडिंग यूनिट की हैंडलिंग और लोडिंग के साथ भंडारण के लिए प्रोटोकॉल को संशोधित कर दिया है.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से यह जनकारी बुधवार 1 मई को दी गई है. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म (X) पर के माध्यम से बताया कि "ईसीआई ने ईवीएम और वीवीपैट की सिंबल लोडिंग यूनिट की हैंडलिंग और लोडिंग के साथ भंडारण के लिए प्रोटोकॉल को संशोधित किया है."
ECI tweets, "ECI revises protocol for handling & storage of Symbol Loading Unit of EVM and VVPAT" pic.twitter.com/QTZaprlm0y
— ANI (@ANI) May 1, 2024