सबका हिसाब होगा, यूपी उपचुनाव रिजल्ट से पहले किस पर भड़के अखिलेश यादव

UP By Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा यूपी का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा, जैसा चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है.

calender

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है और योगी सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र को बहुत बुरा बना दिया है. भाजपा को ये पता था कि वह उपचुनाव हारने वाली है, इसलिए सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों को दूसरे राज्यों से लाया गया था ताकि उत्तर प्रदेश में लूट मचाई जा सके. कुछ अधिकारी, जो राजस्थान से हैं, लूट का पैसा वहां निवेश कर रहे हैं. इन अधिकारियों के बारे में सबको जानकारी है और समय आने पर इनका हिसाब लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत अजीब तरीके से हुआ

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत अजीब तरीके से हुआ, ऐसा चुनाव पहले कभी नहीं देखा गया. भाजपा घबराई हुई थी क्योंकि वह 9 में से 9 सीटें हार रही थी. इसी वजह से उन्होंने वोट लूटने के लिए दबाव बनाया और प्रशासन का सहारा लिया. उन्होंने भाजपा को सबसे ज्यादा अधर्मी पार्टी बताया.

'भाजपा धर्म का पालन नहीं करती'

आगे उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा धर्म का पालन नहीं करती, असल धर्म तो न्याय का रास्ता है. भाजपा हर चुनाव में कुछ न कुछ तरीके से वोट लूटती है. सरकार ने अग्निवीर योजना को भी खत्म नहीं किया और देश में बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ गई है. जनता अब इन समस्याओं को लेकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है. First Updated : Friday, 22 November 2024