दिल्ली में एक बार फिर हो सकता है कूड़ा-कूड़ा
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में सफाई रखने के लिए मेट्रो वेस्टिज कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। सभी कर्मचारियों का कहना है कि मेट्रो वेस्टिज कंपनी में काम करते दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिलती है। दो दिन पहले ही कंपनी के एक कर्मचारी का गंभीर रूप से एक्सीडेंट हो गया था।
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में सफाई रखने के लिए मेट्रो वेस्टिज कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। सभी कर्मचारियों का कहना है कि मेट्रो वेस्टिज कंपनी में काम करते दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिलती है। दो दिन पहले ही कंपनी के एक कर्मचारी का गंभीर रूप से एक्सीडेंट हो गया था।
कर्मचारियों का कहना है कि मेट्रो वेस्टिज कंपनी ने उस कर्मचारी के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि हम सब यही चाहते है कि ऐसा हादसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। कंपनी हमें पूरी सुविधा दें और जो कंपनी ने हमें हर महीने चार छुट्टी का वादा किया था वह छुट्टियां भी हमें दें।
कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को 17 से 18 घंटे काम करना पड़ता हैं और जब हम छुट्टी मांगते हैं तो सुपरवाइजर को हमें अपनी छुट्टी लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे।
वहीं सभी कर्मचारियों ने कूड़ा भरने वाली गाड़ियां सीबीडी ग्राउंड में जाकर खड़ी कर दी हैं और मेट्रो वेस्टीज कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।