बंदूक की नोक पर गैंगरेप: कार में खींचा, चिल्लाई तो वॉल्यूम बढ़ाया; अब...

Bihar News: बिहार से सहरसा में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यह घटना एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. हालांकि, पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभी मामले के अन्य पहलुओं की जांच हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसे धमकाया और गाड़ी में जबरन बैठा लिया. मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच आगे जारी है. दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं लोगों में भय और असुरक्षा पैदा करती हैं.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रविवार शाम को बकरी चरा रही थी. तभी तीन युवक उसे जबरन कार में बैठा ले गए. उन्होंने पीड़िता के मुंह पर कपड़ा दबाया और गाड़ी में तेज आवाज में संगीत बजाया ताकि कोई उसकी चीखें न सुन सके. आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. पुलिस ने एक आरोपी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पीड़िता का परिवार

पीड़िता के परिवार ने इस घटना से गहरा सदमा लगा है. पीड़िता की चाची ने बताया कि जब लड़की घर लौटी तो वह बहुत डरी हुई थी. उसने घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. बाद में पूछताछ करने पर उसने सारी बात बताई.

पीड़िता ने क्या बताया

पीड़ित ने बताया कि 14 सितंबर की शाम कहरा कुटी के पास मैं बकरी चरा कर आ रही थी. इसी दौरान दो लड़कों ने बुलाया. मैं वहां चली गयी. उनलोगों ने कार में बैठने को कहा. पर जब मैं मना करने लगी तो उन्होंने खींचकर अंदर बैठा लिया. उनके पास बंदूक थी. वो कुछ आगे गए और बरियाही बाजार के आसपास गलत काम किया. बच्ची ने बताया कि एक गाड़ी चला रहा था और दो लड़के गलत काम कर रहे थे.

सभी आरोपी एक ही मोहल्ले के हैं

सहरसा के एसपी हिमांशु ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बंदूक का डर दिखाया गया है कि नहीं. फिलहाल जांच जारी है. पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले का रहने वाले हैं.

calender
18 September 2024, 10:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो