एटा में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 18 अन्य घायल

एटा जिला के एक गांव में बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर रात को कानपुर से मेरठ जा रही बस

calender

एटा जिला के एक गांव में बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर रात को कानपुर से मेरठ जा रही बस मलावन थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में एक केंद्रीय विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस में 23 यात्री सवार थे। रास्ते में बस के सामने एक पशु आ गया था जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बस पलट गई। घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच महिलाओं सहित 18 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान ताल ग्राम, कन्नौज निवासी जसवंत सिंह (45) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। First Updated : Tuesday, 19 July 2022