दिल्ली के जाफराबाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या
Delhi Murder Case: दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले के जाफराबाद थाना इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती है. 5 मई रविवार को दिल्ली के उत्तर पूर्वी के जाफराबाद इलाके से एक दर्दनाक खबर आई है जिसमें नजीर उर्फ नन्हे नाम के 35 साल युवक की सारेआम चाकू मार कर हत्या कर दी है. यह मामला करीब 7 बजे का बताया जा रहा है.
दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले के जाफराबाद थाना इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि, ''यह घटना शाम करीब 6:45 बजे हुई. हम घटना के सही समय का पता लगा रहे हैं. मृतक जाफराबाद थाना क्षेत्र के अखाड़े वाली गली का रहने वाला है. उसके शरीर पर तेज चोटें हैं गर्दन और हमने मौके से एक चाकू बरामद किया है। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.''
#WATCH | A man stabbed to death in the Jafrabad Police Station area of the Northeastern District of Delhi.
— ANI (@ANI) May 5, 2024
DCP North East Delhi, Joy Tirkey says, "This incident happened around 6:45pm. We are ascertaining the exact time of the incident. The deceased is a resident of the street… pic.twitter.com/OBdZHAoj2b