Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती है. 5 मई रविवार को दिल्ली के उत्तर पूर्वी के जाफराबाद इलाके से एक दर्दनाक खबर आई है जिसमें नजीर उर्फ नन्हे नाम के 35 साल युवक की सारेआम चाकू मार कर हत्या कर दी है. यह मामला करीब 7 बजे का बताया जा रहा है.
दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले के जाफराबाद थाना इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि, ''यह घटना शाम करीब 6:45 बजे हुई. हम घटना के सही समय का पता लगा रहे हैं. मृतक जाफराबाद थाना क्षेत्र के अखाड़े वाली गली का रहने वाला है. उसके शरीर पर तेज चोटें हैं गर्दन और हमने मौके से एक चाकू बरामद किया है। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.''