नए जिला अस्पताल में 5 विभागों की OPD शुरू
नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नव निर्मित जिला अस्पताल में मंगलवार से 5 विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार के निर्देश पर शिफ्टिंग का काम भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है।
रिपोर्ट- विनय जोशी
नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नव निर्मित जिला अस्पताल में मंगलवार से 5 विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार के निर्देश पर शिफ्टिंग का काम भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है। वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार के मुताबिक, फरवरी तक पूरा जिला अस्पताल नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नव निर्मित जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार को अस्पताल की शिफ्टिंग के निर्देश जारी किए थे। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के दिशा-निर्देश के बाद अस्पताल शिफ्टिंग का काम शुरू हो गया है। मौजूदा समय में मरीजों के इलाज की व्यवस्था नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में की गयी है।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नव निर्मित जिला अस्पताल में अभी होम्योपैथी, टीबी, मानसिक रोग, गैर संचारी रोग और एड्स नियंत्रण की ओपीडी को शिफ्ट किया गया है। वहीं, जल्द ही पुराने जिला अस्पताल से पूरी ओपीडी नव निर्मित जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दी जाएगी। हालांकि, कुछ दिनों तक इन पांचों विभागों की जांच के नमूने ओपीडी में ही लिए जाएंगे। इन नमूनों को एकत्रित करके जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा। इन नमूनों की रिपोर्ट भी नवनिर्मित जिला अस्पताल की ओपीडी में ही मिलेगी।
बिजली कनेक्शन के चलते अभी नहीं हुआ पूरा अस्पताल शिफ्ट
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 39 के नवनिर्मित जिला अस्पताल में बिजली के नए कनेक्शन के चलते अभी पूरे अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया है। नवनिर्मित जिला अस्पताल में बिजली कनेक्शन मिलने के बाद पूरे अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा।
भंगेल में स्थानांतरित होगा कोविड-19 अस्पतालः सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नवनिर्मित जिला अस्पताल में 5 विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गयी है। कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया था। लेकिन, अब जल्द ही कोविड-19 अस्पताल को भंगेल स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिससे सेक्टर 39 अस्पताल जिला अस्पताल के तौर पर संचालित हो सकेगा।