Delhi Weather: भीड़ के कारण IGI हवाई अड्डे पर 350 से अधिक उड़ानें विलंबित
दिल्ली मौसम अपडेट: एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भीड़ के कारण उड़ानों में देरी हुई. इसके चलते शनिवार को भी यात्रियों को असुविधा हुई.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार 12 अप्रैल को 350 से ज्यादा उड़ानों में देरी दर्ज की गई. यह स्थिति शुक्रवार को आए खराब मौसम और दिल्ली में भारी यातायात के चलते उत्पन्न हुई. शुक्रवार को चली धूल भरी आंधी के चलते कई उड़ानों को या तो रद्द करना पड़ा या फिर उनके मार्ग बदलने पड़े. इसका असर शनिवार तक भी बना रहा, जिससे यात्रियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा.
मौसम की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक्स पर कहा कि उड़ान संचालन सामान्य होने की दिशा में है. शुक्रवार रात मौसम की स्थिति के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हैं. एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल Flightradar24 के अनुसार, औसतन 40 मिनट से अधिक की देरी देखी गई है. इंडिगो ने जानकारी दी कि दिल्ली में हवाई यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण उड़ानों के प्रस्थान और आगमन की अनुमति मिलने में देर हो रही है, जिसका असर उनके पूरे नेटवर्क पर पड़ा है.
Update issued at 14:00 hours
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 12, 2025
Flight operations at Delhi Airport are improving; however, a few flights are still impacted due to last night's weather conditions. Our on-ground teams and all stakeholders are working together to minimize any inconvenience to passengers. (1/2) pic.twitter.com/ONxF4cRjy8
एयरपोर्ट पर तीन रनवे चालू
इस समय एयरपोर्ट पर केवल तीन रनवे चालू हैं, क्योंकि एक रनवे रखरखाव के लिए बंद किया गया है. सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने देरी से उड़ानों के इंतजार में भीड़ और अव्यवस्था के वीडियो साझा किए.
CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों ने हालात की निगरानी की और यात्रियों की शिकायतों का जवाब देने की कोशिश की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धूल भरी आंधी के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया या रद्द करना पड़ा, जिससे टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई.
डॉ. एचवाई देसाई ने जताई नाराजगी
डॉ. एचवाई देसाई ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की एक उड़ान में घंटों की देरी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराज़गी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक को पानी और खाना नहीं दिया गया. यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ और CISF के रवैये पर भी सवाल उठाए.
एयर इंडिया ने बताया कि मौसम की वजह से 22 उड़ानों को डायवर्ट और पांच को रद्द किया गया है. यात्रियों ने व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की तीखी आलोचना की है.