CAA on Owaisi: सीएए लागू होने के बाद भड़के ओवैसी, बोले- मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट

CAA on Owaisi: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 11 मार्च सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) अधिनियम 2019 को लागू  करने से जुड़े नियमों को अधिसूचित किए जाने पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने प्रतिक्रिया आई है.

calender

CAA on Owaisi: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 11 मार्च सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) अधिनियम 2019 को लागू  करने से जुड़े नियमों को अधिसूचित किए जाने पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने प्रतिक्रिया आई है. इस बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि CAA का उद्देश्य केवल मुस्लिमों को निशाना बनाना है.

सीएए अधिनियम लागू होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया के (X) पर लिखा "आप क्रोनोलॉजी समझिए, पहले चुनाव का मौसम आएगा, फिर सीएए के नियम आएंगे. सीएए पर हमारी आपत्तियां जस की तस हैं. सीएए विभाजनकारी है और गोडसे की सोच पर आधारित है जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता था."

आगे उन्होंने लिखा कि "सताए गए किसी भी व्यक्ति को शरण दें लेकिन नागरिकता धर्म या राष्ट्रीयता पर आधारित नहीं होनी चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि उसने इन नियमों को पांच साल तक क्यों लंबित रखा और अब इसे क्यों लागू कर रही है. एनपीआर-एनआरसी के साथ, सीएए का उद्देश्य केवल मुसलमानों को लक्षित करना है, इसका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है. सीएए एनपीआर एनआरसी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे भारतीयों के पास फिर से इसका विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा."

खबर अपडेट की जा रही है... First Updated : Monday, 11 March 2024

Topics :