बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया आलोचनाओं पर क्या होती है उनकी प्रतिक्रिया, भगवान राम की दी मिशाल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों और समर्थकों की संख्या लाखों, करोड़ों में है तो उनके आलोचकों की भी कमी नहीं है। भक्तों के मन को पढ़ने के साथ-साथ उनके भूत और भविष्य की बात बताने का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तर्कवादियों के निशाने पर हैं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों और समर्थकों की संख्या लाखों, करोड़ों में है तो उनके आलोचकों की भी कमी नहीं है। भक्तों के मन को पढ़ने के साथ-साथ उनके भूत और भविष्य की बात बताने का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तर्कवादियों के निशाने पर हैं। बता दें कि हिंदूराष्ट्र को एजेंडा बनाकर सियासत के केंद्र में भी आ चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया है।

वहीं उन्होंने ऐसा करते हुए भगवान राम की भी मिशाल दी हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब उनकी आलोचनाओं को लेकर सवाल किया गया कि क्या वे इन सब से आहात होते हैं तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, आलोचनाओं से मुस्कुराते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम को भी लोग गालियां देते थे, हम तो आम है। हमें तो फर्क भी नहीं पड़ता, सबको रात को सोते वक्त थैंक यू सो मच और सेम टू यू बोल देते हैं।'

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि वह विज्ञान के खिलाफ नहीं हैं, वह दवा के साथ दुआ की बात कहते हैं। उन्होंने साफ़ किया कि वह अपने पास स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को डॉक्टरी परामर्श लेने या जारी रखने की सलाह देते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरे पास कोई आता है तो बीमार लोगों को मैं सबसे पहले यही कहता हूं कि आप डॉक्टर से सलाह ले लो और उनका सुझाव भी मानो।

हम दवा और दुआ दोनों के पक्षधर हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोगों ने आधी बात सुनकर हमारा विरोध किया है, अभी हमको ठीक से समझा ही नहीं है। बागेश्वर धाम में बालाजी ऊपर हैं, और औषधालय नीचे। अगर पहले दवा से ठीक ना हो तो, मंदिर चढ़ जाओ तो दुआ।

दवा और दुआ दोनों का संयोग है तो आप बहुत स्वस्थ हो जाएंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कई बार अखबारों में निकला है कि महामृत्युंजय जाप से दिल की बीमारी एकदम ठीक हो गई, यह क्या है, ध्वनि चिकित्सा एक पद्धति है मंत्र चिकित्सा की। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम विरोधी नहीं हैं वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के। लोगों ने मान लिया, लोगों ने हमको समझा ही नहीं इसलिए बोल रहे हैं।

calender
23 February 2023, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो