चुनाव से पहले खलबली! क्या राजनीति छोड़ने वाले हैं अजित पवार? सुप्रिया को चुनौती

चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है. अजित पवार ने सुप्रिया सुले के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि, अजित पवार ने सुप्रिया शोले पर पलटवार करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है. पवार ने कहा कि अगर भेष बदलकर दिल्ली जाने वाली बात सच साबित हो गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरोप लगाने वाले राजनीति से संन्यास ले लें.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी बहन और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के आरोपों पर पलटवार किया है. पवार ने सुप्रीया द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया है.

पवार ने कहा है कि अगर यह सच साबित हो गया कि मैं भेष बदल कर दिल्ली गया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरोप लगाने वाले राजनीति से सन्साय लेनी पड़ेगी.

सुप्रीया सुले ने अजित पवार पर लगाया आरोप

बता दें की सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर आरोप लगाया था कि वह भेष बदलकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे. सुले ने कहा कि, महाराष्ट्र से दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्होंने बोर्डिंग पास पर अपना नाम भी बदला लिया था. इस मामले को उन्होंने संसद में भी उठाया था और इस पर जांच करने की मांग की थी. संसद में सुले ने कहा कि दिल्ली और मुंबई की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए. बहन सुप्रिया के आप को पवार ने खारिज कर दिया और कहा कि अगर यह बात सच हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

सुप्रीया सुले के आरोप पर अजीत पवार ने किया पलटवार

अजीत पवार ने कहा कि मैं छिपकर राजनीतिक नहीं करता लेकिन खबरें प्लांट करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक फर्जी कहानी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि मैं भेष बदल कर दिल्ली गया था. अगर मुझे जाना होता तो मैं खुलकर जाता मुझे डरने की जरूरत नहीं है. बता दें कि, अजीत पवार पिछले साल जुलाई की महायुद्ध में शामिल हुए तो सीधे डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. उनके साथ 40 विधायक भी चले गए थे.

calender
03 August 2024, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो