पन्ना: बालश्रम कानूनन अपराध, फिर भी जिम्मेदार मौन, ब्रिज निर्माण में नाबालिकों से कराई जा रही मजदूरी

दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे निमार्ण कार्य में देख-रेख के अभाव में गुडवत्ता बिहीन कार्य व बालमजदूरी आम बात सी हो गई है, क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे है

संबाददाता- अमित सिंह (पन्ना, मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश। दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे निमार्ण कार्य में देख-रेख के अभाव में गुडवत्ता बिहीन कार्य व बालमजदूरी आम बात सी हो गई है, क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे है। पन्ना के बिधायक एवं श्रम मंत्री है पर अधिकारियों और राजनेताओं का बाल मजदूरी की ओर ध्यान ही नही जाता।

पन्ना जिले में लगातार बाल मजदूरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मामला पन्ना जिले से बड़गडी से राहुनिया मार्ग में बन रहे पुल का है। आए दिन नाबालिक बच्चे-बच्चियां काम करते देखे जाते है, ठेकेदारों द्वारा कम पैसे देने के चक्कर मे बच्चों से काम करवाया जाता है। जिन हांथों में किताबें होना चाहिए, उन हांथों में तसला फावड़ा थमा दिया जाता है।

मामला पन्ना के बड़गडी राहुनिया मार्ग में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे बाघिन नदी के ब्रिज का है। जहां पर अनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना द्वारा नाबालिक बच्चों से काम कराया जा रहा है और जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नही जा रहा है।

ऐसे ठेकेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे कि आने वाले समय पर देश का भविष्य कहलाने वाले बच्चे मजदूरी के दलदल से बाहर निकलकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बने। वही इस पुल निर्माण में पहले से अनियमितताएं देखने को मिलती रही है, जहां पहली बरसात में ही पुल की सड़क धस गई है।

अब ठेकेदार को दोबारा साइड दीवार बना कर पुनः निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन को इस ब्रिज में करोड़ो रूपए का चूना लगा है। आज तक इस पुल को सही तरीके से बना कर नही सौपा गया है, ठेकेदार द्वारा अभी भी डस्ट एवं घटिया मटेरियल लगा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

calender
12 October 2022, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो