पन्ना: दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम, गला रेतकर स्कूली छात्रा एवं युवक की निर्मम हत्या

आज पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लमकुश ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कक्षा 9वी में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा पिता हरवंश वर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी इटमा और युवक सोनू पिता लल्लू लाल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी इटमा की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी

संबाददाता- अमित सिंह (पन्ना, मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश। आज पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लमकुश ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कक्षा 9वी में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा पिता हरवंश वर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी इटमा और युवक सोनू पिता लल्लू लाल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी इटमा की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी।

घटनास्थल से मिली तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं। हालांकि घटना किस कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। लेकिन जो विश्वस्त सूत्रों से जानकारी निकल कर सामने आ रही है। जिसमे बताया जा रहा है की छात्रा एवं युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं छात्रा अपने घर में अपनी दादी एवं छोटे भाई के साथ रहा करती थी और छात्रा के माता-पिता रीवा में मजदूरी का कार्य करते हैं।

घटना के दिन भी छात्रा के माता-पिता रीवा में थे और इस घटना की पूरी सूचना मिलने के बाद मृतक बच्ची के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे। छात्रा की दादी का कहना है कि घटना दिनांक की रात्रि में युवक सोनू घर में घुसा था और बेड के नीचे लेटा हुआ था। मगर दादी ने युवक को देख लिया तब युवक घर से भाग गया था।

जिसके बाद सुबह छात्रा नहा धोकर पेपर देने के लिए पटना तमोली गई हुई थी, मृतका की दादी ने बताया कि ऐसा ही एक माह पहले हुआ था। जब युवक सोनू घर में घुसा था और परिजनों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। हालांकि इस बात की शिकायत कहीं नहीं की गई थी हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

वहीं पूरे मामले पर एडिशनल एसपी आरती सिंह का कहना है कि जो घटना घटित हुई है, उसको लेकर गहनता के साथ जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मौके पर उपस्थित डॉग स्कॉट के द्वारा सर्च किया जा रहा है, आरोपी को पकड़ना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। घटना कब और कैसे हुई यह आरोपी पकड़ने के बाद ही तय होगा।

calender
10 October 2022, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो