'मैं तुम्हें 3 घंटे में मार दूंगा', पप्पू यादव को 'लॉरेंस गैंग' से धमकी; ऑडियो वायरल
Pappu Yadav Gets Death Threat: बाबा सिद्दीकी की हत्या के खिलाफ बोलने वाले बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है. इसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Pappu Yadav Gets Death Threat: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली मारकर हत्या के बाद एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई चुनौती दी थी. अब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी की जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. धमकी भरी ऑडियो कॉल और उससे जुड़े व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, जिनमें धमकी का पूरा संवाद सुना जा सकता है.
इस वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई खुद को पप्पू यादव का प्रशंसक बताते हुए उन्हें अपना भाई कहता है. उसने यह भी आरोप लगाया कि पप्पू यादव ने कॉल उठाने में देरी की, जब उसने 10 मिनट के लिए जेल का चैंबर बंद करके फोन किया था. अंत में, लॉरेंस के भाई ने उन्हें तीन घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जान से मारने की धमकी दी. हम इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं नहीं करते हैं.
पुलिस का बयान
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्हें भी धमकी देने की घटना की जानकारी मीडिया से मिली है. फिलहाल, पप्पू यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और मामले की जांच जारी है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पप्पू यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अब तक उन्हें पांच बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं. उन्होंने एक कॉल को अपना पीए बताते हुए रिकॉर्ड भी किया है. इस मामले की शिकायत उन्होंने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पत्र के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि 2015 में उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जो 2019 में घटाकर Y श्रेणी कर दी गई. इस कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर, 2024 को गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पत्र में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान परिवार पर हुए हमलों का भी उल्लेख किया और कहा कि कई बार माओवादी और जातिवादी संगठनों ने उनके जीवन पर हमला किया है.