रावण जलाने पहुंचे थे पप्पू यादव, रॉकेट हुआ बैकफायर, फिर... देखें वीडियो

Pappu Yadav: देशभर में कल दशहरा धूमधाम से मनाया गया. इस बीच बिहार से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां पुतला दहन के दौरान अफरा-तफरी मचने पर रॉकेट बैकफायर करते हुए पप्पू यादव को आकर लग गई. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रावण दहन के दौरान कैसे पप्पू यादव पर रॉकेट बैकफायर होती है.

calender

Pappu Yadav: देशभर में विजयादशमी का पर्व 12 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया. इस दिन बुराई पर अच्छाई के प्रतीक स्वरूप रावण दहन करने की परंपरा है. बिहार के पूर्णिया में भी ऐसी ही कुछ किया गया. हालांकि इस दौरान एक अनहोनी होने से बच गई. विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के दौरान सांसद पप्पू यादव रॉकेट बैकफायर होने से घायल हो गए.

हालांकि, उन्हें ज्यादा चोटें नहीं लगी है. कहा जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब पप्पू यादव ने कथित तौर पर रावण दहन के लिए रावण और कुंभकरण का पुतला जलाने के लिए एक रॉकेट जला रहे थे. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बाल-बाल बचे पप्पू यादव

दरअसल, सांसद पप्पू यादव रावण दहन के लिए एक रॉकेट में आग लगा रहे थे. जैसे ही उन्होंने रॉकेट में आग लगाई. वैसे ही उसमें से चिंगारी निकल कर उनके चेहरे की ओर आने लगी. ये चिंगारी काफी तेज थे, जो रॉकेट में से तेजी से निकलते हुए सीधे पप्पू यादव के चेहरे की ओर आईं. इस दौरान उन्होंने खुद का बचाव करते हुए चेहरे को नीचे की ओर झुका लिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

55 सेकंड के वीडियो क्लिप में रॉकेट बैंक फायरिंग करते हुए पप्पू यादव को लगते हुए दिखाया गया है. लेकिन जैसे ही रॉकेट बैकफायर होती है अफरा-तफरी मच गई. वायरल वीडियो में यादव के समर्थक उनकी सहायता के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों यह जांचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी है. First Updated : Sunday, 13 October 2024