Bihar News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से जान से मारने की कई धमकियां मिली हैं. हाल ही में दुबई से आई एक धमकी के बाद, पूर्णिया पुलिस ने महेश पांडेय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसके किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें पता चला है कि महेश पहले कई बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अगर कानूनी बाधाएँ नहीं होतीं, तो वह 24 घंटे में इस गैंगस्टर का नेटवर्क नष्ट कर देते. इसके अलावा, पप्पू यादव मुंबई में अभिनेता सलमान खान से मिलने गए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. फोन पर बात करते समय सलमान ने उन्हें डरने की सलाह दी थी.
सांसद पप्पू यादव को हाल ही में तीन अलग-अलग धमकियाँ मिली हैं. पहली धमकी उन्हें एक बदमाश ने फेसबुक लाइव में दी. दूसरी धमकी दुबई से उनके वाट्सऐप नंबर पर आई, जबकि तीसरी धमकी लॉरेंस गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने दी. इन धमकियों के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. इन घटनाओं के चलते पूर्णिया पुलिस सतर्क हो गई है.
पुलिस ने जब दुबई से आई धमकी के नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह नंबर दिल्ली में सक्रिय है. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, इस जानकारी के आधार पर महेश पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में महेश ने बताया कि उसकी साली दुबई में रहती है और उसने उसी से सिम कार्ड मंगवाकर पप्पू यादव को धमकी दी. हालांकि, अभी तक धमकी देने के पीछे की कोई ठोस वजह नहीं सामने आई है. First Updated : Saturday, 02 November 2024