सातवीं मंजिल पर पार्टी, गर्लफ्रेंड संग झगड़ा...Law स्टूडेंट ने क्यों की आत्महत्या?
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है और उसके दोस्तों व गर्लफ्रेंड के साथ हुए संदिग्ध झगड़े की जांच कर रही है. तपस और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों कानून की पढ़ाई कर रहे हैं
नोएडा में शनिवार को एक हाई राइज बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर लॉ स्टूडेंट की मौत हो गई. अब इस मामले में नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. पुलिस ने आत्महत्या से उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने मृतक छात्र के दोस्तों और गर्लफ्रेंड हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान तपस के रूप में हुई है. तपस गाजियाबाद में रहता था और नोएडा के प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह सेक्टर 99 के सुप्रीम टावर्स अपार्टमेंट परिसर में सातवीं मंजिल के फ्लैट में एक दोस्त कीपार्टी में शामिल होने गया था. इस पार्टी में उसके कई दोस्त और गर्लफ्रेंड भी शामिल थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तपस और गर्लफ्रेंड दोनों कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते हैं, माना जाता है कि उनके बीच पहले झगड़ा हुआ था.
सुप्रीम टावर्स की सातवीं मंजिल से गिरा
इस दौरान तपस सातवीं मंजिल की बालकनी से गिर गया. उसके गिरने के पीछे की वजह पता नहीं है. घटना के तुरंत बाद नोएडा पुलिस को सूचना दी गई और वह मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तपस के परिवार की शिकायत के आधार पर चार से पांच व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.