पटियाला पुलिस ने आर्मी के अधिकारी के साथ 45 मिनट तक की मारपीट, अस्पताल में भर्ती, परिवार ने लगाए यह आरोप
पंजाब में सेना के एक सीनियर अधिकारी और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में अधिकारी का हाथ टूट गया और बेटे को सिर में चोट आई है. मामला सामने आने के बाद 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं अधिकारी को देखने के लिए दिल्ली से सीनियर अफसर ने अस्पताल का दौरा किया.

पंजाब के पटियाला से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जिले में सेना के एक सीनियर अधिकारी और उनके बेटे पर पंजाब पुलिस के तीन इंस्पेक्टरों ने करीब 45 मिनट तक मारपीट की. इस हमले में अधिकारी का हाथ टूट गया, जबकि उनके बेटे के सिर में चोट आई. दोनों का फिलहाल पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार की बार-बार की गई शिकायतों के बाद कुल 12 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
सादे कपड़े में थे तीन पुलिसकर्मी
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना राजेंद्र अस्पताल के पास सड़क किनारे एक भोजनालय के बाहर हुई, जहां अधिकारी और उनका बेटा खाने-पीने के लिए रुके थे. परिवार के अनुसार, सादे कपड़ों में तीन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारी से अपनी कार हटाने को कहा, ताकि वे पार्क कर सकें. जब उन्होंने उनकी आवाज पर आपत्ति जताई, तो उनमें से एक ने उन्हें मुक्का मार दिया. उनके बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया.
अधिकारी के बेटे ने कहा कि उन्होंने हमसे अपनी कार हटाने को कहा और जब मेरे पिता ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मारा. जब मैंने बीच में आने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर भी हमला कर दिया. उन्होंने हमें डंडों, रॉड और बेसबॉल बैट से पीटा. मैं और मेरे पिता बेहोश हो गए और जब हम जागे तो वे अभी भी हमें पीट रहे थे. हमारे साथ कम से कम 45 मिनट तक मारपीट की गई.
पुलिस ने नहीं की दो दिनों तक कार्रवाई
बेटे ने आगे दावा किया कि वे नशे में थे तो पुलिसकर्मी और ज्यादा गुस्सा हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब मैंने बताया कि वे नशे में थे तो उन्होंने मुझे और पीटा. हम दो दिनों से एफआईआर दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है. उन्होंने आरोपियों को हमारे सामने लाने से इनकार कर दिया. हमें धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं.
परिवार ने क्या किया दावा?
अधिकारी की पत्नी ने बाद में घटना के बारे में बताया कि उनके पति ने खुद को सेना का अधिकारी बताया था. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. उन्होंने कहा कि वे कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तभी ये पुलिस अधिकारी आए और मेरे पति से कार हटाने को कहा. जब उन्होंने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई, तो उनमें से एक ने उन्हें मुक्का मार दिया. बाद में सभी ने मेरे पति और मेरे बेटे की पिटाई कर दी.
परिवार का दावा है कि उनके पास हमले की सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर है, लेकिन शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, बढ़ते दबाव के बाद पटियाला पुलिस के सभी 12 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, दो एसटीएफ एसएचओ और सिटी कोतवाली के एक एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए दिल्ली से सीनियर सैन्य अधिकारी ने अस्पताल का दौरा किया.