खस्ताहाल में विक्टोरिया अस्पताल, अपनी सुविधा के लिए पंखा, कूलर घर से ला रहे मरीज

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. बेहतर इलाज की उम्मीद लिए आए मरीजों को अस्पताल प्रशासन की लाफरवाही से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में जरूरी सामान्य सुविधाओं की कमी है. ऐसे में मरीज उन सुविधाओं की पूर्ति के लिए खुद जिम्मेदारी उठाते हैं.

calender

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल विक्टोरिया का हाल बेहाल है. यह अस्पताल जबलपुर जिले में स्थित है. अस्पताल में सुविधाओं को लेकर मरीजों ने कई बार शिकायत की लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. अस्पताल में सुविधाओं की कमी को लेकर मरीजों का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. मरीजों के बढ़ते गुस्से के बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने देर रात अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ICU की हालत देखकर हैरान रह गया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया अस्पताल का हाल यह है कि ICU वार्ड में पंखा तक नहीं है. अस्पताल में AC तो है, लेकिन वह कई महीनों से बंद पड़ा है. इसलिए मरीजों को अपनी सुविधा के लिए पंखा, कूलर जैसे सामानों को खुद घर से लाना पड़ता है. इन सब परेशानियां को लेकर मरीज और उनके परिजनों ने हंगामा किया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन जागा. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में सुविधाओं की कमी का जायजा लिया और समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने का लोगों को भरोसा दिया.

खराब पड़ा है ICU का AC 

ICU वार्ड में खराब पड़े AC को लेकर मरीजों की शिकायत है कि इसकी वजह से वे गर्मी और उमस से परेशान रहते हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए वे बाजार या अपने घर से पंखा लाते हैं. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि महीनों से खराब पड़े AC को ना तो ठीक कराने की कोशिश की गई है, ना ही पंखा लगाया गया है. इस समय ICU में करीब 15 से 20 मरीज भर्ती हैं . सभी ने गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अपना-अपना पंखा लाए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आश्वासन

रविवार देर रात परेशान मरीजों और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के बाद करीब रात 12 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्थानीय चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल का दौरा किया. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने समस्या को जल्दी हल करने का निवेदन किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का दिलासा दिया है.

First Updated : Monday, 09 September 2024