यह मामला राजधानी पटना से है जहां पर मंगलवार के दिन किसी जमीन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई साथ ही कई राउंट गोली भी चलाई गई।यह पूरी घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के इलाके महुआ बाग में हुई। इस घटना के चलते आरजेडी विधायक शशि सिंह समेत 40 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।गोलीबारी के चलते दो शख्स घायल हो गएं। पहले शख्स का नाम राजेश कुमार और दूसरे शख्स का नाम जितेंद्र कुमार है।इस घटना के दौरान पुलिस ने वहां से चार खोखा भी बरामद किए है।
इस मामले को लेकर जख्मी जितेंद्र कुमार ने रूपसपुर थाने में सुगौली विधानसभा से आरजेडी के विधायक शशि भूषण सिंह समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घायल जितेंद्र कुमार का कहना है कि महुआ बाग में उसकी जमीन है।
जहां पर उन्होंनें 30-40 समर्थकों के साथ उस जगह पर पहुंचे और मारपीट करनी शुरु कर दी।जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंनें गुस्से में आकर गोलीबारी भी की।जिसके चलते मैं और राजेश कुमार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस की पुष्टि करने के बाद जब रूपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ बाग में जमीन विवाद के ऊपर दो गुटों के बीच मारपीट की गई है। साथ ही कई बार गोलीबारी भी की गई है पुलिस की छानबीन में वहां से चार खोखा बरामद किए गए हैं।घायक शख्स के बयान पर आरजेडी के विधायक शशि भूषण सिंह सहित 30-40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया है कि इस घटना के चलते लोगों ने एक बाइक को भी जला डाला है। हालांकि जिस की बाइक थी स व्यक्ति का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।इस जमीन को लेकर दोनों अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। जिसके चलते यह घटना हुई थी। First Updated : Wednesday, 22 March 2023