पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमाला में कराया मुंडन, बेटे की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने अपने बेटे मार्क शंकर की सिंगापुर में हुए अग्निकांड से चमत्कारिक रूप से बचने पर तिरुमला मंदिर में बाल अर्पित कर भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद दिया. 8 अप्रैल को समर कैंप में आग लगने से मार्क को जलन और सांस की तकलीफ हुई थी, लेकिन अब वह स्थिर है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने शनिवार (13 अप्रैल) को तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में अपने बाल अर्पित किए. यह विशेष पूजा उन्होंने अपने बेटे मार्क शंकर के हाल ही में सिंगापुर में हुए एक भीषण अग्निकांड से चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकलने पर आभार स्वरूप की. पूरा परिवार अब भारत लौट चुका है और बेटे की अच्छी सेहत के लिए भगवान का धन्यवाद अर्पित किया गया.

सिंगापुर में 8 अप्रैल को एक समर कैंप के दौरान लगी आग में पवन कल्याण के बेटे को हाथ और पैरों में जलन और धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई थी. लेकिन बेटे की हालत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. अन्ना कोनिडेला ने पहले ही मन्नत मांगी थी कि अगर बेटा सही सलामत लौटा, तो वह तिरुमला में बाल अर्पण करेंगी.

तिरुमला मंदिर में की पारंपरिक बाल अर्पण की पूजा

जनसेना पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “पारंपरिक श्रद्धा के तहत अन्ना कोनिडेला ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और विशेष अनुष्ठान में भाग लिया.” यह पूजा तिरुमला मंदिर के अंदर स्थित पद्मावती कल्याण कट्टा* नामक विशेष स्थान पर की गई, जहां श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर अपने बाल अर्पित करते हैं.

अन्ना ने किया मंदिर नियमों का पालन

गौर करने वाली बात यह है कि अन्ना कोनिडेला रूसी ऑर्थोडॉक्स ईसाई हैं. बावजूद इसके, उन्होंने मंदिर के सभी नियमों का पालन किया. उन्होंने *गायत्री सदन* में मंदिर अधिकारियों के समक्ष एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर यह बताया कि वह भगवान वेंकटेश्वर पर विश्वास करती हैं और हिंदू रीति-रिवाजों में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

पवन कल्याण ने जताया सबका आभार

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सिंगापुर के समर कैंप में मेरे बेटे मार्क शंकर के साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड के बाद दुनियाभर से मिली प्रार्थनाओं, चिंता और समर्थन से मैं अभिभूत हूं. मैं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनसेना पार्टी के कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, फिल्म इंडस्ट्री के साथियों और दुनियाभर के समर्थकों का दिल से धन्यवाद करता हूं. मार्क शंकर अब स्थिर है और अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है. आपकी दुआओं ने हमें मजबूती दी है.”

धार्मिक परंपरा और विश्वास का मिला संगम

यह घटना न केवल मां-बेटे के रिश्ते की गहराई को दर्शाती है, बल्कि इस बात की मिसाल भी है कि संकट की घड़ी में आस्था कैसे ताकत बनकर सामने आती है. अन्ना कोनिडेला का यह कदम सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने इसे मां की ममता व श्रद्धा का प्रतीक बताया है.

calender
14 April 2025, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag