Bhole baba ka Viral Video: किसी का बेटा तो किसी की मां तो किसी की बहन हालांकि बाबा के भीड़ में अधिक महिलाएं ही जाती थी लेकिन हाल ही में हुए बाबा के हादसे को लेकर बाबा का दरबार श्मशान में तब्दील हो गया है. इस बीच अब 121 लोगों की जान जाने के बाद बाबा को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे है जो बाबा के खिलाफ है जिसमें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बाबा के खिलाफ कई ऐसे मामले पर जिन पर गिरफ्तारी की मांग की गई थी.
बाबा के पैर के धूल के कितनी शक्ती!
वहीं किसी वीडियो शेयर कर लिखा कि धूल के लिए मची भगदड़ तो मर गए 121 लोग. इसके साथ ही कुछ लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है कि अगर बाबा के पास इतनी ही शक्ति थी यानी एक प्रकार से भगवान के अवतार थे और भोले बाबा के नाम से फेमस थे तो क्यों नहीं बचा पाएं अपने भक्तों को इस प्रकार कई सवाल उठ रहे हैं साथ ही कई वीडियो शेयर किया जा रहा है तो आइए इस अर्टिकल में उन सभी सवालों के जवाब जानते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा गूंज रहा है इसके साथ ही कुछ वीडियो भी प्रस्तुत कर रहे हैं.
बाबा अगर भगवान तो क्यों मर गए 121 लोग: सोशल मीडिया यूजर्स
हाथरस हादसे के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने भोले बाबा से संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि साँप निकल जाने के बाद, घसिलन कूटते कुछ युवक, 134 लोगों की जिन्दगी जाने के बाद, अब जागरूकता दिखा रहे हैं. कल साकार नारायण के चरणों की धूल लेने के लिए भगदड़ मची. बाबा में इतनी ही शक्ति थी, प्रतापी था, भगवान का अवतार था, तो क्यों मरने दिया भक्तों को??
वहीं हाल ही में हाथरस हादसे पर घायल एक महिला से बात करते हुए एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'कृष्ण भगवान के अवतार हैं वो, उनकी कोई गलती नहीं, वो तो चले गए थे...' साथ के सब मर गए. खुद अस्पताल में भर्ती हैं. बाबा भाग गया. किसी को बचाने नहीं आया. लेकिन भक्तों का समर्पण देखिए. ऐसे भक्त हों तो फिर बाबाओं को क्या ही चिंता.
भक्तों के लिए बाबा अब भी भगवान
हाथरस कांड में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के भक्त शामिल थे जो ढाई लाख की भीड़ हाथरस के सत्संग में पहुंची. उसमें उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लोग पहुंचे थे. वह भी उस मानसिकता के जो बाबा के कहने पर कुछ भी तैयार है . बाबा को भगवान और परम आदेश मानते हैं. 121 लोगों की जान जाने के बाद बाबा को कहीं से इस हादसे में कसूरवाद नहीं मानते. वोट बैंक की राजनीति में पार्टियों के लिए ऐसे बाबाओं का आशीर्वाद उनकी सुनिश्चित करने लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. (खबर हाथरस कांड के बाद वायरल हो रहे वीडियो पर आधारित है इस खबर की पु्ष्टि जनभावनाटाइम्स नहीं करता है.) First Updated : Thursday, 04 July 2024