बिहार: पटना के मनेर में नाव पलटने से 7 लोग लापता, बचाव अभियान जारी

राजधानी पटना के मनेर में गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव पर 14 लोग सवार थे, जिनमें से 7 ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लापता है।

calender

राजधानी पटना के मनेर में गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव पर 14 लोग सवार थे, जिनमें से 7 ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लापता है। हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ डूबते हुए।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम गोताखोरों की मदद से लापता लोगों के तलाश में जुटी है। इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लापता लोगों के परिवार और स्थानीय की भीड़ गंगा घाट पर जुट गयी।

यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब जानवरों का चारा लेकर आ रही एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में आनन-फानन का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित SDRF की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि घंटों मशक्कत के बाद भी लापता 7 लोगों को निकाल पाने में प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बचाव अभियान जारी है।  First Updated : Friday, 30 December 2022

Topics :