बेंगलुरु की जनता ने स्टंटबाजों को सिखाया सबक, फ्लाईओवर से फेंका स्कूटर, देखें VIDEO

Bengaluru News: बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 अगस्त वाले दिन स्टंटबाजों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्टंटबाजों का स्कूटर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. इस बीच पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

calender

Bengaluru News: बेंगलुरू में खतरनाक स्टंट राइडिंग से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन सड़कों पर बाइक और स्कूटर सवारों के स्टंट करते वीडियो वायरल होते हैं.  पुलिस की चेतावनियों और कार्रवाई के बावजूद, लापरवाह बाइकर्स सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए उपद्रव मचा रहे हैं.  ऐसे में इन्हें रोकने में बेंगलुरु पुलिस की नाकामी के बाद अब आम जनता स्टंटबाजों को सबक सिखाने के लिए सामने आ रही है. हाल ही में 15 अगस्त को,  अदाकमरनाहली के पास एनएच 48 फ्लाईओवर पर भीड़ ने खतरनाक स्टंट कर रहे कई बाइकर्स को रोका और उनके स्कूटर को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फुटेज में फ्लाईओवर पर लोगों का एक बड़ा समूह दिखाई दे रहा है, जो स्टंट करने वाले बाइकर्स पर चिल्ला रहा है और फिर स्कूटी बाइक को फ्लाईओवर से नीचे  फेंक देता है. 

स्टंट राइडर्स पर पुलिस की कार्रवाई

यह घटना इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टंट राइडिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के बाद हुई है.  जून 2024 तक, पुलिस ने स्टंट राइडर्स के खिलाफ 225 मामले दर्ज किए थे. इनमें से 93 पंजीकरण प्रमाणपत्र (Registration certificate) निलंबन के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालयों को भेजे गए थे, जिनमें से 26 पहले ही निलंबित हो चुके हैं.  इसके अलावा, स्टंट-राइडिंग मामलों में शामिल 9 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. 

असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई 

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने को नियंत्रित करने के पुलिस के प्रयासों में हाल के वर्षों में कई अभियान शामिल हैं.  2021 और 2023 के बीच, बेंगलुरु यातायात अधिकारियों ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत 552 मामले और भारतीय मोटर वाहन अधिनियम (आईएमवी) के तहत 120 मामले दर्ज किए, जिसमें कुल 674 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.


First Updated : Sunday, 18 August 2024

Topics :