पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार काशी की जनता
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार काशी की जनता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत करने के लिए काशी नगरी पूरी तरह से तैयार है। पीएम मोदी आज दोपहर दो बजे रोड़ शो कर भाजपा प्रत्यार्शियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस बीच वे सरदार पटेल की मूर्ति पर शीश झुकाकर 3.1 किलोमीटर लंबे रोड़ शो की शुरूआत करेंगे।
यह रोड़ शो भाजपा प्रत्यार्शियों को विधानसभा का पहुंचाने के लिए अहम साबित हो सकता है। वहीं काशी नगरी भी अपने सांसद का स्वागत करने के लिए तैयार है। जिस मार्ग से पीएम रोड़ करेंगें वहां की सड़को का सजावट की गई। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं प्रधानमंत्री के रोड़ के दौरान कई तरक की झांकियां में देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के सातवे व अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है। लेकिन इस बार ज्यादातर पार्टियों का झुकाव वाराणसी को लेकर ज्यादा दिख रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार खत्म नहीं होने तक काशी में ही रहेंगे।