हरियाणा में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, 3.5 तीव्रता से हिली धरती, सोनीपत रहा सेंटर
Haryana Earthquake news: हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. यह झटके रोहतक, सोनीपत और पानीपत में महसूस किए गए, जिसके चलते घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल, जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
Haryana Earthquake news: हरियाणा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र सोनीपत में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके रोहतक, सोनीपत और पानीपत में महसूस किए गए, जिससे घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
EQ of M: 3.5, On: 25/12/2024 12:28:31 IST, Lat: 28.83 N, Long: 76.96 E, Depth: 5 Km, Location: Sonipat, Haryana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 25, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/15m1wof6k9
लगातार बढ़ रही चिंता
लगभग एक महीने पहले भी रोहतक और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई थी और इसका केंद्र रोहतक में 7 किलोमीटर की गहराई पर था. यह लगातार हो रही भूकंप की घटनाएं हरियाणा के निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं.
फरीदाबाद में दो बार महसूस हुए झटके
हाल ही में फरीदाबाद में एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 10:54 बजे और दूसरा 11:43 बजे आया. दोनों की तीव्रता 2.4 मापी गई.