देख रहा है बिनोद..! SP से नहीं उड़ा कबूतर, बने MLA वाले मीम, अब होगा एक्शन

Mungeli News: पंचायत वेब सिरीज तो आपने देखी होगी. इसमें विधायक कबूतर उड़ता है लेकिन बीमार कबूतर जमीन पर गिर जाता है और इसका लांछन विधायक पर लगता है. कुछ ऐसा ही हुई छत्तीसगढ़ के मुंगेली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उड़ाए गए कबूतर के साथ. इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर SP की तुलना पंचायत सिरीज के विधायक से करने लगे. इसके बाद अब अधिकारी ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mungeli News: 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस था. इस दिन पूरे देश में ध्वजारोहण कर सेलिब्रेशन किया गया. इस दौरान कई स्थानों पर परंपरा के अनुसार, कबूतर उड़ाए गए. इस दिन की कई खबरें और वीडियो भी वायरल हुए. उन्हीं में से एक मामला है छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आयोजित मुख्य समारोह का. यहां उड़ाने के लिए 3 कबूतरों की बंदोबस्त किया गया था. दो कबूतर को उड़ गए लेकिन जिसे SP ने उड़ाया वो नीचे गिर गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना पंचायत वेब सिरीज के विधायक से करने लगे. अब SP ने इस संबंध में कलेक्टर को लेटर लिख कार्रवाई की मांग की है.

बता दें सफेद कबूतर प्रेम और नए जीवन का प्रतीक माना जाता है. कई देशों में इसे देवी माना जाता था. वहीं प्राचीन भारतीय इतिहास में संदेश कई बार युद्ध क्षेत्र में शांति का संदेश भेजने के लिए इसका उपयोग होता था. इस कारण कई मौको पर कबूतर उड़ाने की परंपरा बन गई. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस में ये कब से उड़ाया जा रहा है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है.

मुंगेली का मामला

छत्तीसगढ़ के मुंगेली का स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. यहां SP द्वारा छोड़ा गया कबूतर नहीं उड़ पाया और जमीन पर गिर गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसकी तुलना लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' सीजन 3 से करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते मीम की बहार आ गई.

कार्यक्रम का विवरण

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव व पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरिजा शंकर जायसवाल मौजूद थे. तीनों ने ही स्वतंत्रता का प्रतीक कबूतर उड़ाया. मुख्य अतिथि विधायक द्वारा छोड़ा गया कबूतर उड़ गया. हालांकि, एसपी द्वारा छोड़ा गया कबूतर जमीन पर गिर गया था.

SP ने कार्रवाई मांग

इस पूरे मामले को लेकर SP ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित हुई. ये बीमार कबूतर के कारण हुई है. अगर ये घटना मुख्य अतिथि के साथ होती तो स्थिति और अधिक अप्रिय हो सकती थी.

calender
21 August 2024, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो